सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए नई मुश्किल
Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण के खिलाफ राजा राम सिंह नाम के व्यक्ति ने गोंडा के 3 गांवों में अवैध खनन की शिकायत पर NGT ने दिया आदेश।
NGT ने अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई।जांच कमेटी अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के चलते पर्यावरण को नुकसान की जांच कर 7 नवंबर तक रिपोर्ट देगी।
NGT ने इस कमेटी में पर्यावरण मंत्रालय ,CPCB , राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल किया है।
कमेटी अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रकों के माध्यम से अवैध परिवहन के कारण पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी।
दरअसल NGT शिकायतकर्ता राजा राम सिंह ने अर्जी दाखिल कहा गया कि गोंडा जिले के गाँव जैतपुर, नवाबगंज, तहसील तरबगंज में कथित अवैध रेत खनन किया जा रहा है। साथ ही ओवरलोडेड ट्रकों के चलने से परिवहन, पर्यावरण, सड़क, प्रताबगंज पुल को नुकसान पहुंच रहा है।