प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें मुसलमान- Mufti Asad Qasmi
Mufti Asad Qasmi : मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार ईदुल अज़हा 17 से 19 जून तक देश भर में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
कुर्बानी के इस अज़ीम त्यौहार पर इत्तेहाद उलमाए हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Mufti Asad Qasmi ने सरकारी आदेशों का पालन करने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि हमारे से किसी को तकलीफ़ न पहुंचे।
मीडिया में जारी बयान में मुफ़्ती असद क़ासमी ने कहा कि मजहबे इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है यह एक धार्मिक कर्तव्य है, जिसका पालन करना हर क्षमता रखने वाले मुसलमान के लिए जरूरी है।
मुफ़्ती असद ने कहा कि वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए मुसलमान कुर्बानी के इस अजीम त्यौहार पर सावधानी बरतें ताकि त्यौहार में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा न हो। कहा कि कुर्बानी केवल अल्लाह के लिए है इसलिए इसका सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार न करें ।
अगर कहीं से भी कोई मामला सामने आता है तो फौरन पुलिस प्रशासन को अवगत कराए ।