Jodhpur News: मंडोर मंडी के रिकॉर्ड रुम में लगी आग, जला रिकॉर्ड, दमकल ने आग पर पाया काबू
Jodhpur News: जोधपुर गुरुवार देर रात मंडोर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मण्डी के रिकॉर्ड रुम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही नागौरी गेट फायर स्टेशन से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
*घटना विवरण:*
गुरुवार रात करीब 1 बजे मंडी के रिकॉर्ड रुम से धुआं उठता देखा गया। मंडी के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। नागौरी गेट फायर स्टेशन से एक दमकल गाड़ी कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। मंडी सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रिकॉर्ड रूम में 2015 से पहले की फाइलें रखी हुई थी जो जलकर खाक हो गई।
*प्रभावित रिकॉर्ड्स:*
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से मंडी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
*दमकल विभाग की तत्परता:*
दमकल विभाग की तत्परता और शीघ्र प्रतिक्रिया के चलते आग पर जल्द ही काबू पाया जा सका, जिससे संभावित बड़े नुकसान से बचाव हो सका। मंडी के अधिकारियों ने दमकल विभाग को त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद दिया।