NEET परीक्षा मे गडबड़ी की CBI जांच की मांग का मामला

NEET: जस्टिस विक्रमनाथ की बेंच ने सभी याचिकाओं पर NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.

NEET में अनियमितता के आरोप पर एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा आज ही सुप्रीम कोर्ट के जांच के आदेश दे सकते है क्या?

वही एक याचिकाकर्ता ने पेपर लीक के मामले पर FIR का मुद्दा भी उठाया बताया। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सभी मामलो पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।

कोर्ट ने NEET परीक्षा की काउंसलिंग पर रोक लगाने जैसे किसी आदेश पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया की हमने ग्रेस मार्क वाले 1563 छात्रों के दोबारा परीक्षा का आदेश कोर्ट द्वारा नहीं दिया NTA द्वारा ही लिया गया निर्णय है।

फिलहाल NEET से जुड़ी अब तक की सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आठ जुलाई को सुनवाई करेगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.