Kumbh Mela: कुंभ के लिए तैयार हो रही संगम नगरी, गिराए जाएंगे 2200 अवैध मकान

Kumbh Mela: प्रयागराज में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है । सरकार ने कुंभ से जुड़े स्थाई और अस्थायी विकास कार्यों के लिए हज़ारों करोड़ का बजट जारी किया है ।

इसी कड़ी में प्रयागराज शहर में 40 सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है । इन सड़कों के चौड़ीकरण की जद में 2200 से अधिक मकान आ रहे हैं । इनमें से ज्यादातर मकानों के मालिकों ने खुद मकानों के उस हिस्से का ध्वस्तीकरण शूरु कर दिया है जो चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं ।

लेकिन शिवकुटी, सलोरी, सादियाबाद, झूंसी और नैनी के 400 भवन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने खुद अपने मकान के अवैध हिस्सो को नही ढहाया है और लगातार चौड़ीकरण का विरोध कर रहे हैं ।ऐसे में जब महाकुंभ के आयोजन में चंद महीने शेष हैं अगर सड़को का काम पूरा नही हुआ तो आवागमन में बाधा पहुंचेगी, निर्धारित समय मे काम पूरा न होने पर अब पीडीए ने खुद उन मकानों को तोड़ने का फैसला किया है । पीडीए ने तय किया है ऐसे मकानों को तोड़ने के बाद पीडीए उनसे जुर्माना भी वसूलेगा ।

Also read: Allahabad High Court: अध्यापकों को बलि का बकरा बनाने से हाईकोर्ट नाराज

ऐसे तमाम मकान मालिकों को पीडीए ने नोटिस भी जारी कर दिया है । पीडीए की इस कार्यवाही में अमीर-गरीब, आम और खास तमाम लोगों के मकान आ रहे हैं । इस ध्वस्तीकरण से सबसे ज्यादा मुसीबत गरीब तबके से जुड़े लोगों के सामने खड़ी हो गई है । इन लोगों के मकान और निर्माण भले ही अवैध हो लेकिन शहर में पीढ़ियों से बसे इन लोगों के लिए दूसरे मकान की व्यवस्था करना खुली आँखों से सपने देखने जैसा है । लोग सरकार से गुहार भी लगा रहे हैं कि सरकार उनके लिये आवास की व्यवस्था करे ।

बड़े पैमाने पर मकानों के ध्वस्तीकरण के चलते मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.