NEET Paper Leak: हजारीबाग पहुंची सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को ले गई साथ
NEET Paper Leakसीबीआई की टीम नीट पेपर लीक मामले मे जाँच करने बुधवार को हजारीबाग पहुंची। जांच अधिकारियों की टीम 11.15 बजे के करीब सबसे पहले ओएसिस स्कूल कैंपस पहुंची।

यहां उन्होंने प्रिंसिपल के बारे पूछताछ की।प्रिंसिपल स्कूल कैंपस में नहीं मिले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके बाद टीम ने स्कूल से उनके घर का पता लिया। इसके बाद टीम उनके घर पहुंची और वहीं पूछताछ शुरू की।

लगभग 12 बजे टीम उन्हें लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल पहुंचने के बाद टीम प्रिंसिपल सहित परीक्षा नियंत्रक और दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की।

सीबीआई की आठ अधिकारियों की टीम चार गाड़ियों में हजारीबाग पहुंची । टीम में दिल्ली नंबर की गाड़ियां भी हैं। दो बार एसबीआई गई सीबीआई ओएसिस स्कूल में जांच और पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम दो बार एसबीआई भी गई। जहां बैंक के अधिकारियों से लगभग एक घंटे से अधिक पूछताछ की।

साथ ही जिस जगह पर प्रश्न पत्र रखा गया था, उसका भी मुआयना किया। घंटे भर की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस स्कूल लौट गई । दोपहर 2:00 बजे के आसपास सीबीआई की टीम बैंक फिर पहुंची।

सीबीआई के अधिकारियों ने बैंक के कर्मचारियों से क्या पूछताछ की है, इस संबंध मे बैंक के अधिकारीयों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। जाँच के बाद ओएसिस स्कूल से कई सारे दस्तावेजों को सीबीआई ने जब्त किया वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को भी अपने साथ ले गई.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.