पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से रोकने के लिए की गई साज़िश!- रीना गुप्त

आम आदमी पार्टी ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के पीछे एक बड़ी साजिश की आशंका जताई है। ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता का कहना है कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से रोकने के लिए यह एक साजिश लग रही है। विनेश ने विश्व की नंबर-1 जापानी पहलवान को हराकर ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की दावेदारी पेश की थी।

लेकिन आज उनको मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने पहले ही साजिश की आशंक जताई थी और कहा था कि उनकी पूरी टीम बृजभूषण शरण सिंह ने चुनी है। ये टीम कहीं कुछ ऐसा न मिला दे, जिससे सबकुछ गड़बड़ हो जाए। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री से अपील की है कि वो इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सामने विनेश फोगाट के समर्थन में आवाज उठाएं और कमेटी से कहें कि अगर विनेश को न्याय नहीं मिला तो भारत ओलंपिक का बहिष्कार करेगा।

आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा था कि आज रात हम सब बैठकर टीवी पर अपनी बेटी विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल जीतते हुए देखेंगे। सबको इंतजार था कि हमारी बेटी विनेश फोगाट देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाएगी। लेकिन जानकारी मिली है कि विनेश फोगाट को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

विनेश ने जापान के एक ऐसे खिलाड़ी को हराया है जो लगातार 82 बार से इस कैटेगरी में जीत रही है। जब 4 बार की चैंपियन उस जापानी खिलाड़ी को विनेश ने हराया तो देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हमें लगा कि विनेश देश के लिए इस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगी, लेकिन वो सारे सपने चूर होते हुए नजर आ रहे हैं, जब यह खबर आ रही है कि मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। अगर हम एक गिलास पानी पी लेते हैं या थोड़ा सा कुछ खा लेते हैं तो हमारा उतना वजन बढ़ जाता है।

रीना गुप्ता ने बताया कि कुश्ती के कई खिलाड़ी आकर बता रहे हैं कि खिलाड़ी कई बार एक रात में 3 से 4 किलो वजन तक भी कम करते हैं ताकि वो अपनी कैटेगरी में खेल सकें। फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि विनेश को मात्र 100 ग्राम वजन के लिए बाहर किया जा रहा है? इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश लग रही है।

संभव है कि कुछ विदेशी लोग ऐसा नहीं चाहते हों कि भारत की बेटी को गोल्ड मेडल मिले। ये समझ से परे है कि क्या उनके कोच ने उनका साथ नहीं दिया या उनके वजन को मॉनीटर करने वाली टीम ने इस बात का ध्यान नहीं रखा। कुश्ती के खिलाड़ियों का वजन हर वक्त ध्यान में रखा जाता है। पूरे दिन में कई-कई बार उनका वजन किया जाता है ताकि उनका वजन ठीक रहे और वे अयोग्य न हों।

रीना गुप्ता ने आगे कहा कि विनेश फोगाट ने कई गोल्ड मेडल जीते हैं। 2 बार उन्होंने एशियन चैंपियनशिप जीती, तीन बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। विनेश फोगाट को खुद इस खेल का अच्छा अनुभव है। उनकी पूरी टीम को भी इस बात का पूरा अनुभव था कि किस तरह से खिलाड़ी के वजन का ध्यान रखा जाता है, और किस तरह वजन को घटाया जाता है। फिर भी इतनी बड़ी घटना कैसे हुई कि हमारी इतनी प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिसने जापान की गोल्ड मेडलिस्ट को हराया, आज उसे बाहर किया जा रहा है?

रीना गुप्ता ने बताया कि ओलंपिक के लिए जाने से पहले विनेश ने भी इस बात की आशंका जाहिर की थी कि कहीं उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश न हो। हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि विनेश ने यौन शोषण के आरोपी भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी। ये वही बहादुर विनेश है जो हमारी कुश्ती की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर बैठी थी। तब किस तरह से मोदी सरकार ने उन्हें वहां से खदेड़ा था।

केंद्र की भाजपा सरकार ने इन खिलाड़ियों का किसी तरह से साथ नहीं दिया था और बृजभूषण शरण सिंह को पार्टी से भी नहीं निकाला था। ये वही विनेश है जिसने आशंका जाहिर की थी कि कहीं ऐसा न हो कि उनके कोच और उनकी पूरी टीम बृजभूषण शरण सिंह द्वारा सेलेक्ट किए हुए लोग हों। उसने खुद कहा था कि कहीं ऐसा न हो कि कोई मुझे पानी में कुछ मिलाकर पिला दे। कोई ऐसे पदार्थ न मिला दे, ताकि मैं डोपिंग टेस्ट में फेल हो जाऊं। इन सब चीजों की जांच होनी चाहिए।

रीना गुप्ता ने आगे कहा कि हमें विनेश को बाहर करने की बात पर सहमत नहीं होना चाहिए। हमारी पूरी टीम वहां मौजूद है। हमें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन के पास अपनी अर्जी दाखिल करते हुए इस फैसले को चैलेंज करना चाहिए।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.