भाजपा ने एलजी के साथ मिलकर दिल्लीवालों के सीवर और पानी का काम रोकने का कुचक्र रचा है, लेकिन वो नाकाम होगी- Manish Sisodia
‘मनीष जी आ गए, अब केजरीवाल जी भी आएंगे’ के नारे के साथ मंगलवार को दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा घोंडा विधानसभा पहुंची। 16 अगस्त को ग्रेटर कैलाश से शुरू पदयात्रा मंगलवार को चौथा दिन था। पदयात्रा में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। लोगों ने ‘सच की जीत’ के पोस्टर लहराकर उनका जबरदस्त स्वागत किया। जबकि स्कूली बच्चों ने बांसुरी बजाकर और फ्लूट बैंड की प्रस्तुति देकर एक खास अंदाज में अपने मंनीष अंकल का दिल जीता लिया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी। मैं बाहर आया हूं और अब बहुत जल्दी अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। भाजपा की साजिश है कि दिल्ली के काम करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो, ताकि दिल्लीवाले परेशान हो जाएं। अब दिल्लीवाले इस बात से खुश हैं कि हमें जेल में डालकर काम रोकने की भाजपा की साज़िश असफल हो रही है। इस दौरान पार्टी के बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घोंडा विधानसभा के ब्रह्मपुरी वार्ड में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आपके प्यार, सम्मान और दुआओं की वजह से भगवान को भी मुझे बाहर निकालना पड़ा। आपने ईश्वर से प्रार्थना की, कानूनी लड़ाई लड़ी और सड़कों पर कई आंदोलन किए। हमारे विधायकों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने खूब लड़ाई लड़ी है। आज आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बाहर निकल कर आई है कि वो अपने सबसे कठिन समय में भी टूटी या झुकी नहीं है। पार्टी के हर एक सदस्य ने मिलकर सड़कों पर लड़ाई लड़ी। भगवान की कृपा हुई, जिससे मैं बाहर आया और अब बहुत जल्दी केजरीवाल भी बाहर आएंगे। वैसे तो पार्टी एकजुट होकर खड़ी रही, सरकार नहीं गिरने दी। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। लेकिन फिर भी इन्होंने हमारे कई सारे काम रोके। शिक्षा और स्वास्थ्य का काम चलता रहा, लेकिन भाजपा और उसके एलजी ने अफसरों के साथ मिलकर दिल्लीवालों के कई ऐसे काम रोके, जिससे हमें सबको गली-मोहल्ले में परेशानी हो रही है। सीवर और पानी की समस्या आ रही है। अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे, तो इसे भी ठीक कराएंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में रहते समय थोड़ी दिक्कत तो होती है। लेकिन 17 महीने जेल में रहने के बाद जब मैं बाहर आया, तो मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, उससे मेरी 17 महीने की सारी पीड़ा दूर हो गई। अगर थोड़ी परेशानी हुई भी, तो मैंने यही सोच लिया कि वो मेरी 17 महीने की तपस्या थी, ताकि मैं फिर अपने भाइयों-बहनों के बीच काम कर पाऊं। अरविंद केजरीवाल के लिए हम सब प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द हमारे बीच आएंगे। जिस तरह एक-डेढ़ साल पहले दिल्ली के काम सुपर स्पीड से चल रहे थे, केजरीवाल के बाहर आने से वो काम उसी स्पीड से चलने लगेंगे। अभी हमारी लड़ाई बाकी है। भाजपा और एलजी ने मिलकर दिल्ली के जो काम रोके हैं, उन्हें हम दोबारा अरविंद केजरीवाल के आने पर शुरू करवाएंगे।
पदयात्रा के दौरान विजय कॉलोनी में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल के बाहर आने का इंतजार कर रही है, वो भी बहुत जल्द बाहर आएंगे। भाजपा ने एलजी के साथ मिलकर दिल्लीवालों के सीवर और पानी के काम रोकने का जो कुचक्र रचा है, वो सब नाकाम साबित होंगे। इन्होंने मुझे और अरविंद केजरीवाल को किसी घोटाले के चलते अंदर नहीं किया है, बल्कि इन्होंने हमें जेल में इसलिए डाला क्योंकि अरविंद केजरीवाल काम करते जा रहे थे। भाजपा की साजिश है कि दिल्ली के काम करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो और दिल्ली का काम रोक दो, ताकि दिल्लीवाले परेशान हो जाएं। दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है। आप प्रार्थना कीजिए, सच्चाई की जीत होगी और केजरीवाल भी बाहर आएंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोग बहुत खुश हैं कि मुझे और अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की भाजपा की साजिश धीरे-धीरे नाकाम हो रही है। संविधान, कोर्ट और लोगों के प्यार की बदौलत मैं बाहर हूं, अब अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर होंगे। भाजपा ने दिल्ली के जो काम रोके थे वो जल्द शुरु होंगे। लोगों के दिल में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बहुत प्यार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मात्रा ऐसी पार्टी है, जो इस संकट के समय भी एकजुट होकर रही। वरना बाकी जगह तो पार्टी ही नहीं, सरकारें तक गिर जाती हैं। हमारी पार्टी की सरकार काम भी करती रही और एकजुट रही।
पदयात्रा में उमड़ी भीड़, लहराए ‘सच की जीत’ के पोस्टर
ब्रह्मपुरी में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मनीष सिसोदिया स्थानीय नेता श्रीदत शर्मा, पार्षदों और अन्य पादाधिकारियों के साथ घोंडा की सड़कों पर पदयात्रा के लिए निकले। सिसोदिया को मिलने के लिए घोंडा की सड़कों महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और तमाम समर्थकों से खचा खच भरी हुई थीं। जैसे-जेसे सिसोदिया का काफिला आगे बढ़ता गया, लोगों का कारवां जुड़ता गया। कई लोग ‘सच की जीत’ के पोस्टर लहरा रहे थे। इस दौरान सिसोदिया भी उनका हालचाल पूछ रहे थे। कई युवा, महिलाएं और समर्थक अपने प्रिय नेता के साथ तस्वीरें खिंचवाई। और उनके बाहर आने पर मुबारकबाद दी।
बच्चों के बांसुरी बजाकर और कविता गाकर किया स्वागत
मनीष सिसोदिया का स्कूली बच्चों ने खास अंदाज में बांसूरी बजाकर स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान नन्हे मुन्हें बच्चों के फ्लूट बैंड ने खास प्रस्तुति दी और कविता सुनाई। सिसोदिया ने बच्चों के प्रयास की खूब सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। स्कूल से लौटते हुए कई बच्चों से सिसोदिया ने उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, बच्चों ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक अभिभावक ने कहा कि आप आ गए हैं, अब सब ठीक हो जाएगा।
केजरीवाल और सिसोदिया के समर्थन में लगे नारे
पदयात्रा के दौरान जब मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब मैं आ गया हूं, जल्द ही केजरीवाल भी आपके बीच आ जाएंगे। मुझे पता है कि अब आपको अपने प्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इंतजार है। इसके बाद उत्साहित कार्यकर्ता ‘मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल जी आएंगे’ के जमकर नारे लगाए। पूरी पदयात्रा में लगातार यह नारा गूंजता रहा।
बुजुर्गों ने कहा, मोदी सरकार ने रोक दी पेंशन
पदयात्रा के दौरान कई बुजुर्ग मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे। एक बुजुर्ग ने कहा कि आपका बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। मोदी जी ने हम गरीबों की पेंशन रोक दी और अब पानी में भी दिक्कत कर रहे हैं। इस पर मनीष सिसोदिया ने भरोसा देते हुए कहा कि भाजपा एलजी के साथ मिलकर समस्याएं पैदा कर रही है, लेकिन केजरीवाल बाहर आएंगे तो सब ठीक करवाएंगे।
बच्चों ने लिया मनीष अंकल का ऑटोग्राफ
इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने मनीष सिसोदिया को गुलाब के फूल भेंट किए और ऑटोग्राफ लिया। कई बच्चों ने मनीष सिसोदिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो कई बच्चों ने मनीष अंकल के लिए प्यार भरे संदेश के साथ ग्रीटिंग कार्ड भी दिए। मनीष सिसोदिया ने उन सभी कार्ड को एक-एक कर देखा और उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद कहा।
महिला पार्षदों से मनीष सिसोदिया को बांधी राखी
पदयात्रा से पहले पार्टी ऑफिस में पहुंचे मनीष सिसोसदिया को महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने राखी बांधी। उन्होंने सिसोदिया के बाहर आने पर खुशी जताई और कहा कि आखिरकार सच की जीत हुई। भगवान हमारे भाई को लंबी उम्र दे। अब उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे।