अगर झूठ और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, तो लोगों को सही जानकारी हासिल करने के लिए एक वैकल्पिक नजरिया पेश करना जरूरी है- Atishi
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय सोशल मीडिया मीट 2024 में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गलत सूचना से निपटने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने में सोशल मीडिया वालेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। शांत और रणनीतिक नजरिए की जरूरत पर बल देते हुए वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत व दहशत फैलाने और ‘‘फूट डालो-राज करो’’ की रणनीति का मुकाबला करने के लिए लगातार प्रयास करने का आह्वान किया। नेताओं ने झूठ को चुनौती देते हुए विकास कार्यों को बढ़ावा देने और सबके लिए शानदार स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करने के सीएम अरविंद केजरीवाल के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री आतिशी एल, वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह, मुख्य आप प्रवक्ता (राष्ट्रीय) प्रियंका कक्कड़ और विधायक सोमनाथ भारती ने पार्टी स्वयंसेवकों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।
इस दौरान ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया वालेंटियर्स से कहा कि भाजपा झूठ बोलने वालों की पार्टी है। भाजपा वाले जितने आत्मविश्वास के साथ झूठ बोल सकते हैं, उतने विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी वाले सच नहीं बोल सकते हैैं। भाजपाइयों को नागपुर से कोई झूठ दिया जाता है, तो वही झूठ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया के लोग बोलते हैं। इसलिए सोशल मीडिया टीम की भूमिका बहुत बड़ी है। अगर हम अन्ना आंदोलन को देखें तो सोशल मीडिया के जरिए ही इतना बड़ा आंदोलन खड़ा किया था। इस आंदोलन को जीवित रखना है तो भाजपा के झूठ का कड़ा जवाब देने की रणनीति बनानी होगी। भाजपा का एकमात्र मकसद आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है। 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता सरकार की चार उपलब्धि नहीं बता सकता है। 2 करोड़ नौकरी, किसानों की आय दोगुनी कर पाए और न तो काला धन ला पाए। इसके बाद भी भाजपा वाले कहते हैं कि मोदी जी ने यूक्रेन का युद्ध रूकवा दिया।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि हिन्दुत्व के लिए बड़ा काम करने वाले हैं। लेकिन अगर देश में अशिक्षा बढ़ेगी तो कौन सा बड़ा वर्ग प्रभावित होगा। अच्छे इलाज नहीं होगे तो हिन्दु सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। महंगाई आदि से भी सबसे ज्यादा हिन्दुओं का होगा। आजादी के बाद हिन्दू-हिन्दू कह कर हिन्दुओं का सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी ने किया है तो वो भाजपा और आरएसएस ने समाज को बांट कर किया है। यह बात हमें देश की जनता को समझानी है। इनका अंग्रेंजों का फार्मूला है, बांटों और राज करो। भाजपाई देशभक्ति और राष्ट्रवाद की बात करते हैं। भाजपा अपनी सुविधान के अनुसार राष्ट्रवादी हो जाती है। देश भर के सारे भ्रष्टाचार आज भाजपा के साथ है। लोगों तक सच पहुंचाने की सोशल मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एक तरफ झूठ बोलने वाली ताकतें हैं और दूसरी तरफ सच बोलने वाली ताकतें हैं। अगर इस देश को बचाना है तो सच बोलने वाली ताकतों को जीतना ही होगा और झूठ बोलने वाली ताकतों से देश को मुक्त कराना होगा। हम लोग सच बोलने वालों में हैं।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को आबकारी पॉलिसी पर इन लोगों ने बदनाम किया है। एक रुपए की बरामदगी नहीं हुई लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया और मुझे भी जेल में डाल दिया था। इन लोगों का हमारे नेताओं को किसी भी तरह से जेल में रखना और आम आदमी पार्टी को परेशान करने का मकसद है। ताकि हमारे नेताओं का मनोबल गिरे। लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि इनके लाख कोशिशों के बाद भी हमारा मनोबल गिरने वाला नहीं है। हम इनसे चार गुना ताकत से लड़ेंगे।
आतिशी ने सोशल मीडिया वॉरियर्स से बात करते हुए कहा कि आज के सूचना और भ्रामक सूचना के दौर में हमारी सोशल मीडिया टीम ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कई बार आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या हमारा काम केवल फेसबुक या अन्य साइट्स पर लोगों को जवाब देना ही है? लेकिन हमें समझना होगा कि यह दो कारणों से बहुत ज़रूरी है। आज के समय में लोगों के पास सोशल मीडिया के माध्यम से सारी खबरें पहुंच रही हैं। हर समय लोगों के हाथ में उनका मोबाइल फोन रहता है। लेकिन इस सूचना के बीच भाजपा लोगों में भ्रामक जानकारी और फेक न्यूज फैला रही है, जो एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि भाजपा के पास आम आदमी पार्टी की तरह कोई ठोस काम दिखाने के लिए नहीं है। उनके पास दिखाने के लिए अच्छे सरकारी स्कूल, अस्पताल, और मोहल्ला क्लीनिक नहीं हैं। इसलिए वे सोशल मीडिया पर झूठी और भड़काऊ फेक न्यूज पोस्ट करते हैं। लेकिन एक आम इंसान जो भी सोशल मीडिया और टीवी पर देखता है, उसे सच मान लेता है।
आतिशी ने कहा कि इस भ्रामक सूचना के दौर में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यदि भाजपा झूठी और फेक न्यूज फैला रही है, तो ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम कम से कम सच को सामने रखें ताकि लोग अपने विवेक से सूचित विकल्प चुन सकें और किसी भ्रम की स्थिति में न रहें। सोशल मीडिया वॉलंटियर्स का काम बहुत ज़रूरी है क्योंकि लोकतंत्र में हम हर पांच साल में अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं, लेकिन अक्सर सरकारें आती-जाती रहती हैं और जनता के हित में काम नहीं करतीं।
उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले, मुझे अक्सर यह सोचकर आश्चर्य होता था कि लोग ऐसे नेताओं को क्यों वोट देते हैं, जो सालों तक कुछ नहीं करते और फिर वोट मांगने लौट आते हैं। इसका एक कारण यह है कि जब कोई काम नहीं करता, तो एक नेता दूसरे जैसा ही बुरा लगता है। दूसरा कारण यह है कि लोगों के पास सही जानकारी नहीं होती, जिससे वे एक सूझबूझ भरा निर्णय ले सकें। लोकतंत्र में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मतदाताओं को सही जानकारी मिले ताकि वे सही निर्णय ले सकें। बिना इसके वे सबसे अच्छा चुनाव नहीं कर सकते। इसलिए सोशल मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा काम विकास कार्य करना है, लेकिन यह भी उतना ही ज़रूरी है कि लोगों को इन प्रयासों के बारे में पता चले।
वहीं, ‘‘आप’’ की सोशल मीडिया मीट में देश भर से आए वालेंटियर्स का धन्यवाद करते हुए वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने कहा कि मैं आपके जज्बे, साहस और जुनून को सलाम करता हूं। जब पार्टी बनी थी, तब हम सभी ने वॉलेंटियर्स के रूप में काम करना शुरू किया था। तभी से मुझे पता था कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत, उसकी रीढ़, सोशल मीडिया टीम ही है।
सोशल मीडिया के वॉलेंटियर्स के प्रयासों की वजह से आज असम के कुछ गांवों में भी, चाय की दुकान पर लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। और जब मैंने उनसे पूछा कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली, तो उन्होंने कहा कि यह उनके मोबाइल पर उपलब्ध है। यही आपकी ताकत है।
उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं माना कि कोई पार्टी (भाजपा) इस स्तर तक गिर सकती है। लेकिन आपने इस पार्टी की गुणवत्ता देख ली है, तो अब अपने मन में सोचिए कि अगर किसी अन्य पार्टी का एक शीर्ष नेता भी जेल चला जाए, तो पार्टी का क्या होगा? लेकिन यह आम आदमी पार्टी की खासियत है कि अगर चार बड़े नेताओं को भी जेल में डाल दिया गया, तो भी हम टूटे नहीं हैं, हम और मजबूत होकर निकले हैं।
इस दौरान ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे कम खर्च करने के बावजूद पार्टी के सब्सक्राइबर की तादात बहुत अच्छी है। आम आदमी पार्टी के यूट्यूब पर 14 करोड़ से ज्यादा और एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हमारे वालेंटियर्स निःस्वार्थ भाव से ‘‘आप’’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलाते हैं। हम ही हैं जिन्होंने सोशल मीडिया को राजनीतिक जगत में पहुंचाया, अब इस पर सबने कब्ज़ा कर लिया है।
मुख्यमंत्री की फर्जी गिरफ्तारी पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को इसलिए जेल में डाला, क्योंकि उसके पास अरविंद केजरीवाल की कोई तोड़ ही नहीं है। पीएम मोदी खुद कहते हैं कि एक चवन्नी की बरामदगी नहीं हुई है। हमारे नेताओं के उपर आतंकवादियों पर लगने वाले कानून लगा दिए, ताकि लंबे समय तक उनको जमानत ही नहीं मिल पाए। भाजपा ने अपना कीचड़ हम पर डालने की कोशिश की, लेकिन हम पर चिपका नहीं। हम कट्टर ईमानदार थे, कट्टर ईमानदार हैं और कट्टर ईमानदार रहेंगे। यह केवल समय-समय की बात है। सबसे बड़ा कानून जो लग सकता था, उसमें भी जमानत मिल चुकी है। मनीष सिसोदिया आ चुके हैं और अरविंद केजरीवाल भी जल्द आएंगे।
इस दौरान प्रियंका कक्कड़ ने एआई और यहां तक कि मीम सामग्री जैसी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके सोशल मीडिया पर ‘‘आप’’ की मौजूदगी बढ़ाने के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को शानदार स्वास्थ्य और शिक्षा देने के अरविंद केजरीवाल के एजेंडे पर कायम रहना है और यह सुनिश्चित करना है कि यह एजेंडा आपकी रचनात्मकता के जरिए से पूरे देश की जनता तक पहुंचे।