समूह गान प्रतियोगिता में एमिटी (Amity) सेक्टर 6 वसुंधरा ने बाज़ी मारी
भारत विकास परिषद वसुंधरा संस्कृति शाखा द्वारा शनिवार 31 अगस्त 2024 को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 वसुंधरा में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें 6 विद्यालयों की सहभागिता रही तथा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, आम्रपाली इंग्लिश ग्लोबल स्कूल ने द्वितीय स्थान, और आम्रपाली इंग्लिश सीनियर सेकंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद का परिचय दिया गया तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा जी, प्रांतीय महासचिव श्री कवित्त बंसल जी, प्रांतीय समूह गान अध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल जी एवं प्रांतीय समूह गान संयोजिका श्रीमती निधि गोयल जी, इंदिरापुरम मुख्य शाखा की अध्यक्ष एवं महिला संयोजिका की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक DRDO से श्री उमाकांत गोयल जी, वसुंधरा पार्षद सत्येंद्र चौधरी जी, DYSP डॉ लक्ष्मी सिंह चौहान जी, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सदस्य श्रीमतीसुमनगुप्ताजी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री सुनीला एथले जी, तथा अन्य गेस्ट भी उपस्थित रहे। अन्तर विद्यालय समूह गान प्रतियोगिता के प्रोग्राम में अपरा ग्रुप आफ नॉलेज द्वारा प्रकाशित एवं डॉ प्रियंका वर्मा जी द्वारा लिखित पुस्तक “दिनचर्या सनातन धर्म” का विमोचन किया गया।
अपरा ग्रुप आफ नॉलेज का लक्ष्य प्रबुद्ध सशक्त सुसंस्कृत और समृद्ध शिक्षक और भावी पीढ़ी को तैयार करना है। इस कार्यक्रम के लिए समूह गान प्रतियोगिता की अध्यक्ष डॉ प्रियंका वर्मा की विशेष भूमिका रही तथा शाखा सचिव डॉ नेहा देशवाल के द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में शाखा संरक्षक श्रीमती वीनेश सिंह, शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुधा कपूर एवं शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बंसल का विशेष योगदान रहा।
साथ ही शाखा के सदस्यों श्रीमती पायल शर्मा, श्रीमती रेनु श्रीवास्तव श्रीमती ओमप्रभा, श्रीमती हर्षिता, श्रीमती किरण जैन, श्रीमती दीप्ति गोयल, श्रीमती रश्मि गुप्ता. श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,श्रीमती रेणुका ने भी अपना सहयोग दिया।