लोगों ने आख़िर क्यों कहा ‘औरतों को छुपाओ, औरतों को छुपाओ, प्रेम चोपड़ा आ रहा है
Prem Chopra: प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा.. इस डायलॉग को सुनते ही प्रेम चोपड़ा का चेहरा आपके जहन में आ गया होगा।
प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड फिल्मों में कई बार खलनायक की भूमिका निभाई है। एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें खतरनाक भूमिकाएँ निभाने के लिए प्रोत्साहित किया करती थीं।
लेकिन उनके पिता एक दिन हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनसे मिलते ही दूर होने लगे और अपनी अपनी पत्नियों को छिपाने लगे।
ये वाकया भी बेहद दिलचस्प है। प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करतें हुए कहा था की, “मैं एक बार चंडीगढ़ में अपने पिता से मिलने गया था। चंडीगढ़ में एक पंचकुला गार्डन है, और हम वहां घूमने गए।
हमने देखा कि चार या पाँच आदमी दूसरी तरफ से हमारी ओर आ रहे थे। उन्होंने मुझे पहचान लिया और कहने लगे, ‘औरतों को छुपाओ, औरतों को छुपाओ, प्रेम चोपड़ा आ रहे हैं।’
मेरे किरदारों ने मेरी जो पहचान बनाई उससे मेरे पिता हैरान हो गए थे।” हालांकि तब मैंने उन लोगों से बात की और उनको समझाया कि उनकी स्क्रीन पर जो किरदार है असल में ऐसा कुछ नहीं है। उसके बाद उन लोगों को ये बात समझ में आई। हालांकि उसमें से कुछ लोग फिर भी झिझक रहे थे।