Bollywood की गुलगुली- ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’

10 अगस्त की सुबह से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी सुर्खियों में रहा। पोस्टर में एक टॉपलेस लड़की दिखी, लेकिन उसका चेहरा नजर नहीं आया है। पोस्टर पर ये भी लिखा था, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग सोनम कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडेनेकर, शहनाज गिल जैसे कई बड़े सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पोस्टर को शेयर किया। सभी ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “चिक फ्लिक का कमबैक।साथ ही अनिल कपूर ने ये लिखा, “जल्द ही कुछ अनाउंस होने वाला है।

ये पोस्टर दिनभर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा। वहीं अब आखिरकार इससे परदा उठा गया है। दरअसल, थैंक्यू फॉर कमिंग के नाम से एक कॉमेडी फिल्म रही है, जिसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर और उनकी बेटी रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म का एक दूसरा पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें कई एक्ट्रेसेस नजर रही हैं।

अब जो फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है उसमें भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी दिख रही हैं। ये सभी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी फिल्म में दिखेंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

इस नए पोस्टर को जारी करने के साथसाथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। टोरंटो में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को दिखाया जाएगा। वहीं उसके बाद ये फिल्म उस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली हिंदी फीचर फिल्म बन जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर रिया कपूर के पति करण बूलानी हैं। आपको बता दें, रिया और करण ने अगस्त 2021 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। वहीं अब दोनों एक साथ फिल्म बना रहे हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.