Mumbai News: पिछले 24 घण्टे में 18 लोगो की मौत परिजनों और मरीजो का हंगामा अस्प्ताल मे जारी ।
अस्प्ताल के डीन ने पुष्टि की 18 मौत की अलग अलग बीमारी से पीड़ित थे लोग कुछ दिन पहले 6 और मौते एक ही रात में हुई थी
मुंबई से ठाणे में 18 मरीजों की मौत पर विपक्ष ने सरकार पर स्वाल .
मुंबई से सटे ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 18 मरीजों की मौत से सनसनी फैल गई। पिछले दो दिनों में इसी अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गयी. इसके बाद इस बात की जोरदार चर्चा है कि आख़िर हुआ क्या है. 18 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से 13 मरीज आईसीयू में थे। जानकारी सामने आ रही है कि पांच मरीज जनरल वार्ड से हैं. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत से राजनीतिक पर भी असर देखने को मिला है. विपक्षी दल के नेताओं ने अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली. साथ ही इस मामले में सरकार को भी निशाने पर रखा है.
एसे में देखना है कि ठाणे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे क्या कदम उठाएंगे.
Update -2
दीपक केसरकर :-मंत्री ,महाराष्ट्र सरकार .
अस्पताल में 18 लोगों की मौत के मामले में चोकशी कमेटी का गठन किया गया है. समिति उदय से ही अपना काम शुरू करेगी.यह जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए दी. इस मामले में कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. उनकी जांच की जाएगी. ऐसे में अगर ये मौतें अप्राकृतिक हैं तो कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. हालांकि, अगर लापरवाही से मौत की बात साबित होती है तो मरीज के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केसरकर ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह शहर के कट्टर अस्पतालों में 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। केसरकर ने कहा कि वे कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दे रहे हैं कि वे इसकी जानकारी नागरिकों तक पहुंचाएं. साथ ही हमारी संवेदनाएं मृतक परिजनों के साथ हैं.