IND vs WI 5th T20: वेस्टइंडीज की 8 विकेट से जीत, भारत को सीरीज में 3-2 से हराया

IND vs WI 5th T20: फ़्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए आख़िरी और पाँचवें मैच में भारतीय शेर ढेर हो गए। वेस्टइंडीज ने इस मैच को 8 विकेट से जीत कर न केवल सीरीज अपने नाम कर ली बल्कि पिछले दो मैचों में हुई हार का याद रखा जाने वाला करारा जवाब भी दिया। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज को 3-2 से जीता।

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ को मात्र 166 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान सूर्या ने खेली 61 रनों की पारी खेली। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा 27 रन बनाकर इस मैच में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच में वेस्टइंडीज़ की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट, अकील होसिन और जेसन होल्डर ने दो विकेट, वहीं रोस्टन चेस ने एक विकेट हासिल किया। भारत ने इसके साथ ही पहली पारी में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए।

जब भारत की बारी बॉलिंग की आई तो बारिश ने कई बार खेल को रोका, लेकिन इतनी रुकवटों के बाद भी मैच में ओवर नहीं काटे गए। 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटका दिया। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। यहां से उम्मीद हुई कि यह एक रोमांचक मैच होने जा रहा है, लेकिन ब्रैंडन किंग ने 85 रन और निकोलस पूरण ने 47 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को संभाल दिया और अंत में वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर 171 रन बना कर इस मैच को जीत लिया।बारिश को इस मैच का विलेन नहीं माना जा सकता क्यों कि ओवर कम होते तो रन भी कम किए जाते। समय पर्याप्त था इसलिए डकवर्थ लुइस को भी लागू नहीं किया गया।

बहरहाल, भारत की किस्मत ही ख़राब थी या फिर गेंदबाज़ों की परफ़ॉर्मेंस कि वो दो से ज्यादा विकेट ही नहीं गिरा पाए। बहरहाल, सच्चाई तो स्वीकार करनी ही पड़ेगी। भारत, वेस्टइंडीज़ से सीरीज़ हार गया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.