विपक्षी एकता को झटकाः भोपाल में होने वाली इंडी अलायंस की रैली रद्द, कमलनाथ ने की पुष्टि
भोपाल में होने वाली इंडी (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव) अलायंस गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है। सनातन धर्म को लेकर इंडी अलायंस में मचे घमासान के बीच इस ख़बर से विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है।
भोपाल में होने वाली रैली के रद्द होने की पुष्टि शनिवार को पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वंय की है। उन्होंने कोई कारण न बताते हुए सिर्फ़ इतना कहा कि भोपाल में होने वाली इंडी अलायंस रैली रद्द हो गई है।
भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस गठबंधन की रैली को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि रैली नहीं होने वाली है। रैली कैंसिल हो गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा कि हमारी बात चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है, उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कोई फाइनल नहीं है।
इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन की दिल्ली में हुई बैठक में भोपाल में पहली रैली करना तय किया गया था। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से दी गई थी। यह रैली अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने की बात कही जा रही थी। अब रैली कैंसिल हो गई है।ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर असमर्थता जताई थी, जिसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई। हालांकि, प्रदेश के जिम्मेदार कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ स्वयं सनातन धर्म के अनुयाई हैं और घटक दलों नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए रैली के आयोजन से इंकार कर दिया।