Hindu पर CM भूपेश बघेल का हिमंता विस्वा शर्मा को करारा जवाब

Hindu :- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक ही तीर से कई निशाने लगा दिए हैंइतना ही नहीं हिंदू का राग अलाप रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा शर्मा को भी निरुत्तर कर दिया है

सीएम भूपेश बघेल ने हिमंत विस्वा शर्मा को चुनौती दी है कि अगर वो और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू हैं तो पहले मुंडन संस्कार करवाएँहिंदू धर्म की परंपरा है कि मातापिता की मृत्यु होने पर बेटा मुंडन संस्कार करवाते हैंमगर पीएम ने अपनी मां के निधन के बाद अभी तक मुंडन संस्कार नहीं करवाया हैअगर वो हिंदू होते हिंदू संस्कारों का पालन करते 

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिंदू होने की पुष्टि के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी  को अयोध्या ले जाने का चैलेंज दिया थाछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के सीएम के चैलेंज पर जवाब देते हुए कहा किअसम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू. हमारे हिंदू धर्म के आधार पर माता या पिता की मृत्यु हो जाए तो पुत्र को  मुंडन संस्कार करवाना होता हैलेकिन पीएम मोदी तो सर मुड़ाए नहीं तो सीएम हिमंत से मैं कहना चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी मुंडन करवा दो। उन्होंने माता के निधन के बाद अभी तक मुंडन नहीं कराया है। अगर वो मुंडन कराएंगे तो मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा

Also read: Ujjwala Yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना की अवधि तीन वर्ष बढाने को मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैंबीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो कांग्रेस भी सत्ता में जमे रहने के लिए जोर लगा रही हैवहीं इस विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा काफी चर्चा में हैकांग्रेस लगातार भगवान राम के ननिहाल के रूप में छत्तीसगढ़ को देश में पेश कर रही है

भगवान राम के वनवास के समय छत्तीसगढ़ के जिन स्थानों पर उनका ठहरा हुआ था उन इलाकों कोराम वन पथ गमनके रूप में विकसित किया जा रहा हैवहीं बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर गौ माता के नाम पर राजनीति करने आरोप लगा रही है

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.