Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के घर जमीन पर उतरे सितारे जी हां आप सही सुन रहे हैं देश ही नहीं बल्कि विश्व के एक बड़े उद्योगपति जिनका नाम मुकेश अंबानी है उनके घर पर गणपति बप्पा का आगमन हुआ।
अंबानी परिवार की तरफ से गणेश चतुर्थी को अवसर पर इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गणपति बप्पा का दर्शन करने के लिए मुकेश अम्बानी के थर पर फिल्मी सितारों से लेकर, राजनीति जगत से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों की मौजूदगी देखी गई। मानो अंबानी और घर एंटीलिया पर एक ही छत के नीचे जमीन पर एक साथ सितारे उतर गए हों।
एक तो गणपति बप्पा की बड़े ही अच्छे तरीके से सजावट देखते ही बन रही थी। और ऊपर से एक साथ फिल्मी सितारों का आना सोने के सुहागा जैसा लग रहा था।
यह भी पढ़ें : Salman Khan के घर गणेश चतुर्थी पर जुटा पूरा परिवार
इसमें आने वाले कोई आम लोग हैं बिल्कुल ऐसा नहीं है यहां आने वाले सितारे ही हैं जो कभी-कभी जमीन पर उतरते हैं जी हां एक छत के नीचे तमाम बड़े-बड़े फिल्मी सितारे देखे गए। सितारे के अलावा कई बड़े उद्योगपति कई बड़े राजनीति जगत के लोग भी पहुंचे। और इस आलीशान सेलिब्रेशन में लोगों ने भाग लिया। यह प्रोग्राम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में रखा गया जहां पर सभी ने पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किए और इस उत्सव की की शोभा बढ़ाई।
यह तस्वीर आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरीके से सजावट की गई वास्तव में अद्भुत तस्वीर है। गणपति बप्पा की सजावट के साथ ही साथ पूरे अंबानी परिवार का पहनावा काफी कमाल का लग रहा था।
अगर हम बड़े सितारों की बात करें शाहरुख खान अपने परिवार के साथ, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,अनिल कपूर सहित ऐसे तमाम बड़े फिल्मी सितारे मौजूद रहे। साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे और खास तौर पर आरती की।