Ind v Aus 1st ODI भारतीय टीम का विस्फोटक अंदाज, कंगारुओं को 5 विकेट से हराया

Ind v Aus 1st ODI: मोहाली के मैदान पर केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने कंगारुओं को तीन वन डे की सीरीज़ के पहले मैच में ही 5 विकेट से हरा दिया।

विश्वकप से पहले भारतीय टीम का यह शानदार प्रदर्शन है। जिस तरह श्रीलंका में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके थे कुछ इसी अंदाज में शमी ने कंगारुओं के पाँच विकेट अपनी झोली में डाले।  

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने पहली सफलता दिलाई। शमी ने मार्श को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया था। इसके बाद शमी ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 51 रन देकर 5 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड ने अर्धशतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने 53 गेंद में 52 रन बनाए। हालांकि इस दौरान उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी मिला जिसका वॉर्नर से फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच में भारत के गेंदबाजों के आगे निर्धारित 50 ओवर के खेल में 276 रन का स्कोर ही खड़ा पाई। शमी के अलावा टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: Surya Kumar देख रहे थे मोहाली जैसी पारी खेलने का सपना!

277 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंद में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

रुतुराज गायकवाड़ के अलावा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी में खूब रंग जमाया। शुभमन 63 गेंद में 74 रनों की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे।

इस दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाला। सूर्यकुमार यादव ने करीब एक साल बाद वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या 49 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए।

इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद और टीम इंडिया को 8 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। इस तरह भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.