DUSU चुनावों में ABVP का परचम लहराया, AISA का पैनल तीसरे स्थान पर

दिल्ली विश्विद्यालय में कोरोना महामारी की वजह से तीन साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर दर्ज की है जबकि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 3,115 मतों से पराजित किया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23,460 मत मिले हैं जबकि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले हैं। 

अध्यक्ष पद
एबीवीपी के तुषार डेढ़ा – 23460 वोट
एनएसयूआई के हितेश गुलिया– 20345
नोटा– 2751

उपाध्यक्ष पद पर किसे कितने वोट
वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22,331 वोट और एबीवीपी सुशांत धनखड़ को 20,502 वोट मिले हैं। सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता को 24,534 वोट और वहीं एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11,597 वोट मिले हैं। सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24,955 वोट और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14,960 वोट मिले हैं।

उपाध्यक्ष
एनएसयूआई उम्मीदवार अभी दहिया – 22,331 वोट
एबीवीपी के शुशांत धनखड – 20,502
नोटा 3914

पिछली बार से अधिक हुआ मतदान
डूसू चुनावों में शुक्रवार को 42 फीसदी वोट पड़े जो पिछले चुनाव (साल 2019) की तुलना में करीब 2.10 फीसदी अधिक थे। पिछले चुनाव यानी साल 2019 के चुनाव में 39.90 फीसदी वोट पड़े। तीन साल हुए इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में थे। डीयू के 52 कालेजों और केंद्रों पर वोट डाले गए थे।

शुक्रवार को हुई थी वोटिंग
कॉलेजों में बनाए गए पोलिंग स्टेशन पर तय समय पर सुबह 8.30 से वोटिंग शुरू हुई जो कि दोपहर एक बजे समाप्त हुई। इस समयावधि तक जिसने भी कॉलेज परिसर में प्रवेश कर लिया वह वोट डालने से वंचित नहीं हुआ। कॉलेजों के बाहर छात्रों का आई कार्ड देखने के बाद ही वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया।

तीसरे स्थान पर रहा आइसा का पैनल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वाम संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिशन (आइसा) के उम्मीदवार तीन पदों पर तीसरे स्थान पर रहे वहीं एसएफआई की सचिव पद की उम्मीदवार अदिति त्यागी तीसरे नंबर पर रहीं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.