एशियन गेम्स में भारतीय बेटियां जलवा बिखेर रही हैं। निशानेबाज़ी में सिल्वर मेडल से खाता खोलने के बाद सोमवार को क्रिकेट फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर भारतीय बेटियों ने अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। हरमनप्रीत कौर की सेना ने क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से मात देकर भारत को टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मेडल दिलवाया। भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। छोटा लक्ष्य होने की वजह से एक वक्त लग रहा था कि श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना बॉलिंग का उसके पास कोई जवाब नहीं था। तितास साधु ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पहला झटका 16 रनों पर लगा। युवा ओपनर शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर सुगंदिका कुमारी की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। दोनों टीम को हाफ सेंचुरी के पार पहुंचा दिया। मंधाना हालांकि हाफ सेंचुरी के करीब थीं कि रनवीरा की गेंद पर प्रबोधिनी के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 46 रन बनाए।
मंधाना के आउट होने के बाद नई बल्लेबाज ऋचा घोष 9, हरमनप्रीत कौर 2, पूजा वस्त्रकार 2 के विकेट जल्दी गिर गए और स्कोर हो गया 5 विकेट पर 108 रन। एक छोर संभालने वाली जेमिमा भी एक खराब शॉट से अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके के दम पर 42 रनों की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने 7 विकेट पर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए प्रबोधिनी, सुगंदिका और रनवीरा ने 2-2 विकेट झटके।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भारत से भी खराब रही। सिर्फ 14 रनों पर ही उसके 3 विकेट डाउन हो गए। इसके बाद हसीनी परेरा (25), नीलाक्षी डि सिल्वा (23) और ओशाडी रानासिंघे (19) ने कुछ फाइट जरूर की, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने एक के बाद एक निरंतर अंतराल पर विकेट चटकाते हुए भारत को गोल्ड दिला दिया। भारत के लिए तितास साधु ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट हासिल किए।