Pakistan: सियालकोट में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ
Pakistan: पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए हमले के एक मुख्य षड्यंत्रकारी शाहिद लतीफ को आज पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात लोगों ने मार गिराया।
लतीफ 2016 के पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकी हमले का एक मुख्य षड्यंत्रकारी था और वह भारत में सबसे वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकल पर तीन बंदूक धारियों ने लतीफ और उसके दो सहयोगियों पर गोली चलाई। इनमें से दो की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई और एक घायल हो गया। लतीफ मस्जिद में मौलवी के रूप में कार्यरत था।
लतीफ को भारत में गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत आतंकवादी घोषित किया गया था। वह लम्बे समय से सियालकोट में रह रहा था और भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। वह 1999 में इंडियन एयरलाइन्स के अपहरण में एक आरोपी था। लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। सुनवाई होने के बाद उसे जेल में डाल दिया गया था।
2010 में सजा पूरी होने के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।