Sam Bahadur Teaser Out Now: सामने आया ‘सैम बहादुर’ का देशभक्ति भरा टीजर

Sam Bahadur Teaser Out Now: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) अपने रोल को लेकर चर्चा में चलते है तो वहीं पर हाल ही में फिल्म ‘सैम बहादुर’ फिल्म का टीजर आउट हुआ है। इसमें विक्की भारतीय सेना की फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के किरदार को शानदार निभा रहे है।

आज रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

आपको बताते चलें, हाल ही में हुई रिलीज फिल्म में ‘सैम बहादुर’ का लेटेस्ट टीजर नजर आया है। आज मेकर्स ने विक्की कौशल की इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। ‘सैम बहादुर’ के इस लेटेस्ट टीजर में आप देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की कौशल काफी जच रहे हैं।

विक्की के अलावा इस टीजर में ‘दंगल’ मूवी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सेन शेख भी दिखाई दे रही हैं। जहां एक तरफ सान्या सैम मानेकशॉ की पत्नी की का किरदार अदा कर रही हैं, तो दूसरी ओर फातिमा देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं।

विक्की कौशल की इस फिल्म ‘सैम बहादुर’ को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। तो वहीं पर फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment