Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने 284 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 40.3 ओवर में 215 रन पर समेट दिया है।

वर्ल्ड कप में  लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन टीम को मात दे दी है।

अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन – तीन विकेट चटकाये। वहीं इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये।

इंग्लैंड ने जीता था टॉस

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, वहीं अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान के स्पिनर्स गेमचेंजर रहे। मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने मिलकर 8 विकेट लिए। वहीं मुजीब और राशिद को 3-3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके।

5वीं बार उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड की टीम

बता दें कि इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 5वीं बार उलटफेर का शिकार हुई। इससे पहले इंग्लैंड की टीम को 1992 में जिम्बाब्वे ने 9 रन से हराया था।

वहीं 2011 में आयरलैंड ने 3 और बांग्लादेश ने 2 विकेट से हराया था, जबकि 2015 में इंग्लैंड को बांग्लादेश ने 15 रनों से हरा दिया था।

वहीं अब 2023 में अफगानिस्तान ने 69 रन से हराकर इंग्लैंड को 5वीं बार वर्ल्ड कप में पटखनी का कड़वा स्वाद चखा दिया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.