AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया
AUS vs NED: डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड शतक के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे जीत अपने नाम कर ली।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम 400 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 90 रन पर सिमट गई और 309 रन की शर्मनाक हार दर्ज हो गई।
यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार भी है, इससे पहले भारत ने 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को 317 रन से हराया था।
ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर का तूफानी शतक
इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के सिर्फ 40 गेंद में विश्व कप के सबसे तेज शतक और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड छठे वर्ल्ड कप शतक के की वजह से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 399 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्पिनर एडम जम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत
वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैच गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जीत के रथ पर सवार हो चुकी है। पहले साउथ अफ्रीका और फिर भारत से हारने के बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ कंगारुओं ने विशाल जीत दर्ज की। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर टीम अब चौथे नंबर पर भी पहुंच गई।