Priyanka Chopra: जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होगी
Priyanka Chopra: अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस शुक्रवार से शुरू हो रहे जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए भारत आ रही हैं।
लॉस एंजिलिस में रह रही प्रियंका फिल्म महोत्सव के वर्तमान संस्करण की अध्यक्ष हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भारत यात्रा की जानकारी साझा की।
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी की शेयर
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय पासपोर्ट और बोर्डिंग पास की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,”मुंबई पहुंचने के लिए बेसब्र हूं, और इंतजार नहीं हो रहा ।”महोत्सव की शुरुआत हंसल मेहता के निर्देशन में बनी करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से होगी।जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव का तीन वर्ष के अंतराल के बाद उसके पुराने स्वरूप में आयोजन हो रहा है जिसका समापन पांच नवंबर को होगा।
250 से अधिक फिल्मों का होगा प्रदर्शन
महोत्सव में यहां दक्षिण एशिया की समकालीन फिल्मों तथा नए कलाकारों पर विशेष ध्यान देने वाली 250 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, समारोह में 40 से अधिक विश्व प्रीमियर, 45 एशिया प्रीमियर, 70 दक्षिण एशिया प्रीमियर और 13 वर्ग शामिल हैं।