Malaysia: सुल्तान इब्राहिम सुल्तान सिकंदर मलेशिया के नये नरेश चुने गए
Malaysia: मलेशिया के शाही परिवारों ने सुल्तान इब्राहिम सुल्तान सिकंदर को देश का नया नरेश चुना है। वे अगले वर्ष 31 जनवरी को वर्तमान नरेश अल -सुल्तान अब्दुला का स्थान लेंगे।
मलेशिया में नया नरेश चुनने का अनूठा तरीका है जिसके अंतर्गत देश के नौ शाही परिवार पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए बारी-बारी से नये नरेश का चुनाव करते हैं।
दक्षिण पूर्व एशियाई देश में संसदीय लोकतंत्र है जहां नरेश सरकार के अधिकृत प्रमुख के रूप में काम करते हैं।