Amity School Vasundhara: एमिटी स्कूल वसुंधरा में योगा चैंपियनशिप, बच्चों ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे

Amity School Vasundhara: गाजियाबाद के निजी स्कूलों में योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतियोगिता के साथ-साथ योग से कितना लाभ होता है सभी के बारे में बताते हुए कई प्रस्तुति छात्रों द्वारा पेश भी की गई।

गाजियाबाद के इस निजी स्कूलों 27 से 29 अक्टूबर 2023 तक अंडर-14 और अंडर-19 लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों के लिए सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर-XIX योग चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। लगभग 1500 खिलाड़ी 210 स्कूल भाग लिया है , जिनमें देहरादून, हापुड, बदायूँ, नोएडा, भागपत, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बिजनोर, बुलन्दशहर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, संभल आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जयदीप आर्य, महासचिव, योगासन भारत – रहे है ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.