Crime: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा से मोबाइल लूटने वाला बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Crime: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कर रही छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाला बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू पुलिस एनकाउंटर में आज मारा गया है छात्रा से लूट की घटना के बाद 9 घंटे बाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पुलिस द्वारा मार गिराया है मुठभेड़ आज सुबह 5:00 बजे के आसपास मसूरी थाना इलाके में हुई है

दरअसल 27 अक्टूबर की शाम छात्रा से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे की एक बदमाश को पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस पूरे मामले में जीतू मौके से भागने में कामयाब हो गया था पर पुलिस द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही थी आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे आरोपी जितेंद्र के साथ पुलिस के मुठभेड़ हुई मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां जितेंद्र को लगी अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया है

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एनकाउंटर में मारे गए जितेंद्र उर्फ जीतू पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं पूर्व में थाना कवि नगर से जेल भी जा चुका है साल 2020 में जीतू पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज हुआ था अब छात्र से लूट केस में जीतू फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर गाजियाबाद पुलिस ने 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था

मृतक छात्रा कीर्ति सिंह गाजियाबाद के एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी 27 अक्टूबर की शाम वह अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी तभी रास्ते में डासना फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई करते हुए मोबाइल लूटने का प्रयास किया था कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो वह बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे घसीट लिया वह सर के बाल सड़क पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई उसके सिर की हड्डी टूट गई जिसके बाद बदमाश मोबाइल लूट कर फरार हो गए तभी से छात्र का इलाज गाजियाबाद के यशोदा में चल रहा था वह वेंटिलेटर पर थी रविवार शाम तकरीबन 7:00 बजे छात्र ने दम तोड़ दिया था ।

लूट की घटना का सीसीटीवी सामने आ गया है जिसमें बाइक सवार दो बदमाश ऑटो को किनारे लगाकर छात्रा से मोबाइल छीना झपटी करते हैं और उसके बाद छात्रा मुंह के बाल सड़क पर गिर जाती है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.