37th National Games: यूपी की पूर्णिमा ने भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

37th National Games: गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभा और क्षमता का भव्य प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रीय खेलों में भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, पेनकैक सिलाट, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक और कई अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं चल रही हैं, जबकि कुछ का समापन हो चुका हैं।

मालूम हो कि भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे ने 87 किलोग्राम से अधिक महिला वर्ग में कुल 222 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है, वहीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता की फ़ाइनल स्पर्धा में विपिन कुमार ने कुल 348 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक स्पर्धा में ओडिशा की प्रणति एस. नाइक ने खिताब जीता। वहीं पुरुषों का खिताब सर्विसेज के सैफ सादिक तंबोली ने जीता। राष्ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र 85 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है, हरियाणा 34 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि गत चैंपियन सर्विसेज 21 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.