Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस्राइल-हमास स्थिति पर आपातकालीन बैठक
Israel Hamas War: फलीस्तीनी लड़ाकों और इस्रायल की सेना में चल रही लड़ाई के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज एक आपात बैठक करने जा रहा है।
यह बैठक गजा में संघर्ष को मानवता के आधार पर रोकने के लिए एक प्रस्ताव पास कराने के संयुक्त अरब अमीरात के अनुरोध पर बुलाई गई है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र महासभा संघर्ष को रोकने के पक्ष में पहले ही प्रस्ताव पास कर चुकी है। लेकिन इसके पास प्रस्ताव को बाध्यकारी बनाने की शक्ति नही है। सुरक्षा परिषद के पास यह शक्ति है।
इस बीच इस्रायल ने दाजेस्तान हवाई अड्डे पर विशाल भीड द्वारा यहूदी विरोधी नारा लगाने के बाद रूस से आग्रह किया है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षा करे। रूस की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया का कहना है कि सुरक्षाबलों ने बाद में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
एजेंसी ने बताया कि इस्रायल से उत्तरी कॉकेशस जाने वाली उड़ानों के रास्ते अस्थायी तौर पर बदल दिए जाएंगे।