Arvind Kejriwal: ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में होगी पूछताछ

Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।

सूत्रों ने बताया कि श्री केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है। जांच एजेंसी के अधिकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई गवाही को रिकॉर्ड करेंगे।

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल और खुद को ईमानदार बताने वाली उनकी पूरी टीम का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल इस घोटाले के मास्टर माइंड हैं।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: CM शिवराज ने भरा नामांकन

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा श्री केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता किसी प्रकार के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.