National Unity Day (राष्‍ट्रीय एकता दिवस): एकता दौड़ को गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

National Unity Day: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली के मेजर ध्यानचंद राष्‍ट्रीय स्टेडियम में राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ को झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की एकता में सरदार पटेल का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्‍वतंत्रता के बाद ब्रिटिश शासक देश को बिखरे हुए रूप में रहने के लिए छोड़ गये। उस समय लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने कुछ ही समय में पांच सौ पचास से अधिक रजवाड़ों को एकता के सूत्र से जोड़कर देश को वास्‍तविक स्‍वरूप दिया।

यह भी पढ़ें: 37th National Games: यूपी की पूर्णिमा ने भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

इस अवसर पर श्री शाह ने लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, नित्‍यानंद राय, निशिथ प्रमाणिक, अजय कुमार मिश्रा और मीनाक्षी लेखी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.