Bolivia Government: बोलिविया की सरकार ने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाते हुए इस्राइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ा
Bolivia Government: बोलिविया की सरकार ने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाते हुए कल इस्राइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए, जबकि चिली और कोलंबिया ने इस्राइल में अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है। बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की।
चिली के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यह फैसला इस्राइल द्वारा गाजा पट्टी में किए गए अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन के मद्देनजर लिया है।
यह भी पढ़ें: हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बदले नहीं करेंगे संघर्ष विरामः Benjamin Netanyahu
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी इस्राइल में अपने राजदूत को वापस बुलाये जाने की घोषणा की है। बोलीविया, चिली और कोलंबिया में वामपंथी सरकार हैं।