Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के कथित मामले में लोकसभा की आचार समिति के समक्ष उपस्थित हुई
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के कथित मामले में आज लोकसभा की आचार समिति के समक्ष उपस्थित हुई।
अन्य दस्तावेजों और सबूतों के अतिरिक्त तीन केन्द्रीय मंत्रियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर संसद में महुआ मोइत्रा से पूछताछ जारी है। समिति ने इन तीन मंत्रियों से इस सिलसिले में जानकारी मांगी थी। महुआ मोइत्रा ने आरोपों का खंडन किया है, लेकिन उन्होंने व्यापारी दर्शन हीरानंदानी के साथ संसदीय लॉग इन साझा करने की बात स्वीकार की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यापारी से रिश्वत ली। इन सवालों का उद्देश्य अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आक्षेप लगाना था।
यह भी पढ़ें: Cash For Query: पर्दे के पीछे की Exclusive कहानी, क्या 2 नवंबर को ईथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा!
महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले रिश्वत लेने का अभियोग लगाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता जय अनन्त देहाद्राई से भी पिछले महीने आचार समिति ने पूछताछ की थी।