Asian Shooting Championship 2023: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

Asian Shooting Championship 2023: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने दक्षिण कोरिया के चांगवॉन में एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में पचास मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। 22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में 463.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता।

तोमर, स्‍वप्‍निल कुशाले और अखिल श्‍योरन ने टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। भारत को कल प्रतियोगिता के समापन के दिन एक स्‍वर्ण सहित चार पदक मिले।

एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत 21 स्‍वर्ण, 21 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 55 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup: क्रिकेट विश्‍वकप में आज न्‍यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

भारत ने कुशाले और श्योरन के माध्‍यम से इस प्रतियोगिता में दो ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.