Chhattisgarh Election 2023: मरकाम दीपक बैज और कवासी लखमा छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में ये वो दिग्गज चेहरे हैं। जो बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप में दांव पर लगे हैं।
20 सीटों पर कई दिग्गज मैदान में
बस्तर की 12 सीटों समेत 20 विधानसभा में मंगलवार को वोटिंग होने जा रही है। इन 20 सीटों पर 223 चेहरे मैदान में हैं। लेकिन सभी की नजर उन खास चेहरों पर होगी। जिनके साथ पार्टी का भविष्य भी दांव पर लगा है। इन इलाकों में पिछला चुनाव बीजेपी के लिए कुछ खास नतीजे लेकर नहीं आया था।
पिछले चुनाव में हार गए थे बड़े चेहरे
बीजेपी के लगभग सभी बड़े चेहरों की बीते चुनाव में हार हुई थी और सिर्फ पूर्व सीएम रमन सिंह और दिवंगत नेता भीमा मंडावी को जीत मिली थी। मौजूदा स्थिति में 20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस काबिज है।
कांग्रेस एक बार फिर से दिल जीतने की बात कर रही है। तो बीजेपी फिर से अपना गढ़ हासिल करने की बात कह रही है।
जतिन जायसवाल बोले कांग्रेस की होगी वापसी
कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में हैं। कांग्रेस सरकार की जो योजनाएं हैं। वो बहुत ही अच्छी हैं इस कारण से कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी। भविष्य सबका उज्जवल है। कांग्रेस पार्टी पूरी 12 सीटों पर जीत रही है। –जतिन जायसवाल कांग्रेस प्रत्याशी जगदलपुर
बीजेपी ने भी किया जीत का दावा
देखिए क्या होता है, भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती है। उसके कार्यकर्ता को टिकट देती है। उसका कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। ये आप लोगों का विषय है कि मंत्री थे या कोई और बड़े पद पर थे। हमारे लिए सभी कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही वे पूरे जोश के साथ मैदान में है और जो उम्मीदवार लड़ रहे हैं वो जरूर जीतेंगे। –बीजेपी कार्यकर्ता
नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान होना है। एक तरफ प्रशासन के सामने नक्सल चुनौती होगी। तो दूसरी तरफ जनता को पोलिंग बूथ तक लाने की मुश्किल। इलाके के वोटिंग ट्रेंड बताते हैं कि वोट पंडुम यानी लोकतंत्र के त्योहार को जनता पूरे उत्साह के साथ मनाती आई है।
पहला चरण का मतदान चुनावी फिजा को तय कर देता है और इस बार भी चुनाव में कौन सत्ता पर काबिज होगा। ये बस्तर और राजनांदगांव की जनता तय कर देगी।