Human Trafficking: मानव तस्‍करी के मामले में 44 लोग गिरफ्तार, 10 राज्यों में चला तलाशी अभियान

Human Trafficking: राष्‍ट्रीय जांच अभिकरण- एनआईए ने मानव तस्‍करी से जुडे चार मामलों में आज दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के विभिन्‍न स्‍तरों पर तलाशी अभियान चलाया और 44 लोगों को गिरफ्तार किया।

आठ राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित क्षेत्रों के 55 स्‍थानों पर सीमा सुरक्षा बल और राज्‍य पुलिस बल के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया गया। ये राज्‍य त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलगांना, हरियाणा और राजस्‍थान तथा केन्‍द्र शासित क्षेत्र जम्‍मू-कश्‍मीर और पुद्दुचेरी है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में से 21 त्रिपुरा से, 10 कर्नाटक से और पांच असम से हैं। तलाशी अभियान के दौरान एनआईए ने डिजीटल उपकरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड और विदेशी मुद्रा समेत कई महत्‍वपूर्ण वस्‍तुए जब्‍त की हैं। पहचान से संबंधित वस्‍तुए फर्जी समझी जा रही है।

एनआईए के अनुसार इस अभियान का उद्देश्‍य मानव तस्‍करी के तंत्र को नष्‍ट करना है। इसमें भारत-बांग्‍लादेश सीमा से भारत की ओर घुसपैठ और अवैध प्रवासियों को बसाना है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.