Israel की ग्राउंड फोर्सेस ने ‘गाजा के लादेन’ याह्या सिनवर को घेरा, हमास की 150 सुरंगें ध्वस्त
Israel की ग्राउंड फोर्सेस का गाजा में हमास को एलिमिनेट करने का अभियान जारी है। इसी बीच इसरायल की डिफ़ेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि उन्होंने एक अस्पताल के नीचे बनी सुरंग में छिप कर बैठे गाजा के लादेन यानी गाजा के चीफ़ कमाण्डर याह्या सिनवर को घेर लिया है। सुरंग पर हमला कर सिनवर को आइसोलेट कर दिया गया है। वो सुरंग में अकेला बताया जा रहा है।
इसी के साथ यह भी ख़बर आ रही है कि इसरायल पर किए गए हमले को लेकर हमास के कमाण्डरों में फूट पड़ गई है। हमास के एक कमाण्डर का कहना है कि 7 अक्टूबर को इसरायल के सैनिक ठिकानों पर ही हमले की योजना थी लेकिन ऐन मौक़े पर याह्या सिनवर ने योजना को बदल दिया और हमास के लड़ाकों को निहत्थे निर्दोष इसरायली नागरिकों की हत्या करने, उन्हें बंधक बनाने का हुक्म जारी कर दिया। दरअसल, इस बर्बर हमले के बाद अरब देशों में ही हमास की निंदा हो रही है। इसी वजह से अरब जगत से हमास को जो सहयोग-समर्थन मिलना चाहिए था वो अब नहीं मिल रहा है।
Israel ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को हमास के सैन्य गढ़ों में से एक पर कब्जा कर लिया है। इसे कब्जे में लेने के बाद उसने हमास के टॉप लीडर याह्या सिनवार को बंकर में घेरने की बात भी कही है। इसरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार से गाजा में हमास की 150 सुरंगों को नष्ट कर दिया है। उसका कहना है कि उसके हमले में हमास के कम से कम दस आतंकी मारे गए हैं। आईडीएफ के मुताबिक एक जेट ने हमास के कई आतंकवादियों पर हमला किया। ये वो आतंकी थे जिन्होंने अल–कुद्स अस्पताल के पास एक बिल्डिंग में शरण ली थी।
Israel के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा में हमास के लादेन को आडीएफ ने उस वक़्त घेरा जब वो इसरायल पर हमले की नई योजना बना था। लेकिन आईडीएफ ने हमास के गिरोह से अलग-अलग कर दिया है वह अपने किसी भी सहयोगी से संपर्क नहीं कर रहा है। इसरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 61 साल के सिनवार को ‘बंकर में छोटे हिटलर‘ की तरह काम करने वाला शख्स बताया। आईडीएफ को इनपुट मिले थे कि सिनवार पर गाजा पट्टी अस्पताल के नीचे हमास कंट्रोल सेंटर में छिपा हुआ है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने हमास के अत्याचारों में उनकी भूमिका के लिए सिनवार की तुलना अल–कायदा नेता ओसामा बिन लादेन से की।
लेफ्टिनेंट कर्नल हेचट ने कहा, ‘याह्या सिनवार बुराई का चेहरा है। वह हमास के हमले का मास्टरमाइंड है, ठीक वैसे ही जैसे बिन लादेन 9/11 अमेरिकी हमलों का मास्टरमाइंड था। इसरायल ने गाजा में हमास के आतंकियों से आग्रह किया था कि या तो वो सिनवार को खुद मार दें या उसे सौंप दें। अगर ऐसा होगा तभी युद्ध खत्म हो पाएगा। इसरायल के रक्षा मंत्र योव गैलेंट ने क दावा किया है कि इसरायली सैनिक समुद्री और हवाई बलों के साथ सभी दिशाओं से आतंकवादी समूह के गढ़ों पर हमला कर रहे हैं। गैलेंट ने सिनवार के छिपे होने के सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया।
Israel की सेनाओं ने गाजा को चारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के साथ उसकी लड़ाई जारी है। इसरायल की मिलिट्री ने गाजा शहर में हमास की कमांड पोस्ट पर नियंत्रण कर लिया है। इसरायल की सेनाओं को इस चौकी पर एंटी–टैंक लॉन्चर और मिसाइलों समेत कई और हथियार और खुफिया सामग्री मिली है। इसरायली सेनाओं के मुताबिक इसरायली फाइटर जेट्स ने नाहल ब्रिगेड के जमीनी सैनिकों द्वारा निर्देशित लगभग 10 हमास सदस्यों की एक सेल पर हमला किया है। इसरायली फाइटर जेट्स ने सेल की पहचान की और चौकी पर हवाई हमला किया।