American media: इस्राइल (Israel)और हमास (Hamas) बंधकों को रिहा करने के दो प्रस्‍तावों पर बातचीत कर रहे हैं

American media: इस्राइल और हमास बधंकों को रिहा करने के दो प्रस्‍तावों पर बातचीत कर रहे हैं। पहले प्रस्‍ताव में कुछ बंधकों की रिहाई का प्रस्‍ताव है और जबकि दूसरा प्रस्‍ताव सौ या इससे अधिक बंधकों की रिहाई का है। बंधक बनाए गए सभी लोग गज़ा में हैं।

इस बीच, इस्राइल और हमास के बीच पिछले 36 दिन से जारी युद्ध को देखते हुए इस्राइल पर अंतरराष्‍ट्रीय दबाव बढता जा रहा है। इस्राइल के मुख्‍य सहयोगी अमरीका ने भी कहा है कि इस्राइल को गजा में आम फलीस्‍तनियों की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।

इस्राइली सेना और हमास के बीच लडाई में गज़ा में मरने वालों की संख्‍या लगातार बढ रही है। गजा में उत्‍तरी इलाकों के आसपास अस्‍पतालों पर इस्राइली सैन्‍य कार्रवाई बढने के साथ ही हजारों फलीस्‍तीनी गज़ा छोडकर जा रहे हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने फिर कहा है कि बंधकों की रिहाई के बगैर कोई संघर्ष विराम नहीं हो सकता।

हाल ही में, भारत और अमरीका के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच नई दिल्‍ली में हुई वार्ता में भारत ने इस्राइल-फलस्‍तीन संकट के समाधान के लिए द्वि-राष्‍ट्र समाधान पर बल दिया गया। दोनों देशों के मंत्रियों ने 7 अक्‍टूबर को इस्राइल पर हमास के हमले पर चर्चा की और गज़ा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की तुरंत रिहाई की मांग की।

भारत और अमरीका ने युद्ध में मानवीय सहायता के लिए चार घंटे तक रोक लगाने की भी मांग की थी जिसे इस्राइल ने मान लिया है।

इस बीच, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि इस्राइली हमलों के बाद गज़ा के 36 में से 20 अस्‍पतालों में कामकाज ठप्‍प है।

Leave a Comment