ICC World Cup 2023: क्रिकेट विश्‍वकप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच अंतिम लीग मैच आज बेंगलुरु में

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप के अंतिम लीग मैच में आज बेंगलुरू में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। यह मैच दोपहर बाद दो बजे से खेला जाएगा।

कल कोलकाता में इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को 93 रन से हरा दिया। इंग्‍लैंड के 338 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 43 ओवर और तीन गेंद में 244 रन पर सिमट गई।

कल के ही एक अन्‍य मैच में पुणे में ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को आठ विकेट से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने 44 ओवर और 4 गेंद में 2 विकेट पर 307 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस बीच, विश्‍व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मुम्‍बई के वानखेड़े स्‍टेडियम में भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। कोलकाता में बृहस्‍पतिवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.