Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद फिर जहरीली हुई हवा, दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण
Delhi Air Pollution: दिल्ली की प्रदूषित हवा ने पहले से ही वहां के निवासियों का जीना मुश्किल कर रखा है तो वहीं अब दिवाली के बाद यहां प्रदूषित हवा का स्तर और अधिक बढ़ गया है। दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है। आए जानते हैं रिपोर्ट।

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और अधि​क जहरीली हो गई है। यहां यानि दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खराब हो चला है। कई इलाकों में AQI 900 के पार तक पहुंच गया है। तो दिल्ली एनसीआइ में जो एरिया सबसे ज्यादा प्रदूषित है वह आनंद विहार है। जहां ये लबल 969 पर जा पहुंचा है।

प्रतिबंध के बावजूद फोड़े पटाखे

देशभर में दिवाली के मौके पर सड़कों पर खूब पटाखे जलाए गए। राजधानी दिल्ली में पहले ही प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है, वहीं दिवाली पर जलाए गए पटाखों के कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। सरकार द्वारा पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़े गए। वहीं दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई। जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। बतादें कि दिल्ली पहले से ही अपनी बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझ रही है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है। जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है।

कई इलाकों में AQI 900 के पार पहुंचा

आनंद विहार में AQI 969,आरके पुरम में AQI 522
पंजाबी बाग में AQI 499, पूसा में AQI 970
गाजियाबाद वसुंधरा में AQI 189, लोनी में AQI 180

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.