MP Election 2023: कल शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, दिग्गजों ने की ताबड़तोड़ रैलियां
MP Election 2023: कल शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। आखिरी समय में दिग्गजों ने अपनी पूरी तागत लगा दी है। मोदी-शाह,राहुल-प्रिंयका, शिवराज और कमलनाथ समेत अन्य नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार का काउंटडाउन खत्म होने से पहले राजनीति के सूरमा बयानों का बवंडर लेकर आए हैं। बीजेपी आंधी लेकर आई है, तो कांग्रेस तूफान। दोनों दलों का जनता से एक जैसा दावा है।
दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां
दिग्गज ताल ठोक कह रहे है कि हम ही आ रहे हैं। टीकमगढ़ के खरगापुर में राहुल गांधी ने सभा की। हर बार की तरह बीजेपी पर भ्रष्टाचार, और सरकार चोरी करने के आरोप लगाए।
साथ ही 150 सीटें जीतने का दावा भी दोहराया, तो प्रधानमंत्री मोदी ने शाजापुर की जनसभा में कहा कि दिल्ली में बैठे नेता आंकलन नहीं कर पाएंगे, एमपी में चुनाव का नया रिकॉर्ड बनने वाला है।
हालांकि अब जनता किसके सुर में सुर मिलाती है और चुनावी नतीजे किसकी आंधी या किसका तूफान लेकर आते हैं। इस का फैसला 3 दिसंबर को नतीजे बताएंगे।
2018 का चुनावी परिणाम
मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 109 सीटें बीजेपी ने जीती थी, तो वही 114 सीटें कांग्रेस ने।
इसके अलावा एक सीट पर सपा और दो सीटों पर बीएसपी और 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था। जबकि प्रदेश की सत्ता में आने के लिए 116 सीटें होनी चाहिए।
उपचुनाव के बाद वर्तमान स्थिति
2020 में प्रदेश की सत्ता में हुए उलटफेर के बाद बीजेपी के पास 127 सीटे आ गईं। वहीं कांग्रेस के पास घटकर 96 सीटें बचे। इसके अलावा 2 सीटों पर बीएसपी, एक पर सपा व 4 सीटों पर निर्दलीय काबिज हैं।
5.6 करोड़ वोटर करेंगे फैसला
मध्य प्रदेश में कुल 5.6 कोड़ वोटर हैं, जो अपने प्रतिनिधि का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष है, जबकि 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं, वहीं 1,373 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।