MP Election 2023: फिर फंसे मिर्ची बाबा (Mirchi Baba)! इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी

MP Election 2023: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद बुधनी से सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। दरअसल मिर्ची बाबा का महिला प्रत्याशियों को साड़ी बांटते हुए वायरल वीडियो हुआ था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

इस कंडीशन में होगी वैधानिक कार्रवाई

आपको बता दें बीते दिन बुधनी से सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा ने प्रचार-प्रसार करते समय महिला वोटर्स को साड़ियां बांटी थी। जिसे लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब इस वायरल वीडियो पर मिर्ची बाबा फस गए हैं। इस पर लिखित में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब इस पर मिर्ची बाबा की ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया है। सूत्रों के अनुसार यदि अब अगर मिर्ची बाबा इस पर जबाव नहीं देते हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.