Bigg Boss 17: अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर, लड़ाई का वीडियो आया सामने
Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर जारी है वहीं पर एक से बढ़कर एक तमाशे सामने आते जा रहे है इस बीच ही शो से नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच लड़ाई सामने आई है।
जाने प्रोमो वीडियो में क्या आया नजर
आपको बताते चलें, अंकिता अभिषेक के पास आती है और बोलती है कि किसी ने किचन की स्लैब साफ नहीं की है। इस पर अभिषेक बोलते हैं कि आप भी तो नहीं करती हैं। ये सुन अंकिता कहती हैं कि मैं तुमसे प्यार से बात कर रही हूं तो तुम चिल्लाओ मत। बस यहीं से दोनों के बीच झगड़ा शुरू होता है और एक्ट्रेस इस दौरान अभिषेक कुमार को मिडिल फिंगर दिखा दी।
बस फिर क्या था अंकिता की इस हरकत से अभिषेक ने अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि आपने मुझे नेशनल टेलीविजन पर गाली दी है और सबको चिल्ला-चिल्लाकर बताते हैं कि अंकिता ने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई है। इसके बाद एक्टर कहते है कि अगर यहीं काम मैंने किया होता तो अभी सारे घरवाले मुझे बोलने आ जाते।