Amitabh Bachchan को मिली धमकी, इंडिया-ऑस्ट्रेिलिया का फायनल देखने मत जाना वरना…

मिलेनियम मेगा स्टार Amitabh Bachchan को धमकी मिली है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फ़ाइनल मैच देखने मत जाना, वरना…दरअसल, अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं। वो क्रिकेट के बड़े मैच देखते भी हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी देते हैं। 

बुधवार को हुए भारतन्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बाद बिग बी ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी पोस्ट वायरल हो रही है। इसी पोस्ट के बाद उन्हें धमकी मिली है। एक यूज़र ने लिखा है कि बेहतर ही होगा कि आप मैच न देखें, अगर आपने मैच देखा तो…हालाँकि अमिताभ बच्चन की पोस्ट के कई और भी यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं और अमिताभ बच्चन से आग्रह किया है कि वो फायनल मैच न देखें। 


दरअसल, बिग बी ने सोशल मीडिया पर बताया कि जब वो मैच नहीं देखते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा तब मैच जरूर जीत जाती । यह बात बिग बी ने बीते दिन हुए भारत न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के बाद बताई जब इंडिया जीत गई। बस फिर क्या था, बिग बी के उस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट्स आने लगे। कई यूजर्स ने बिग बी को मजेदार सलाह दी हैं। 


एक यूज़र ने लिखा, ‘फाइनल मैच मत देखना सर प्लीज।तो दूसरे यूज़र ने बिग बी की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके आंख में काली पट्टी लगी है और लिखा कि फाइनल वाले दिन आप ऐसे ही रहना। एक ने लिखा कि बिग बी सर फाइनल वाले दिन आंखों में खीरे लगाकर आराम करना। जब पटाखों की आवाज आए तब ही बाहर आना। वहीं एक यूजर ने लिखा उस दिन घर पर मत रहना और 2-11 की शिफ्ट कर लेना। 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.