Israel Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच चार दिन का संघर्षविराम आज से लागू
Israel Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच चार दिन का संघर्षविराम आज से लागू हो गया है। हालांकि दोनों पक्षों ने कहा है कि यह विराम अस्थाई है। इस्राइल की सेना ने संघर्षविराम शुरू होने से ठीक पहले तक अपना अभियान जारी रखा।
हमास के कब्जे से 13 महिलाओं और बच्चों को आज रिहा कर दिया जाएगा। अगले चार दिनों में कुल 50 लोग रिहा किये जाएंगे। इस्राइल ने गजा से रिहा होने वाले लोगों के नामों की प्रारंभिक सूची प्राप्त होने की पुष्टि की है।
इस बीच संघर्षविराम के इन चार दिनों में प्रत्येक दिन राहत सामग्री के दो सौ ट्रक, चार तेल टेंकर और खाना पकाने के गैस सिलेंडर लेकर चार ट्रक मिस्र की राफाह सीमा से गजा में प्रवेश करेंगे। मिस्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि गजा में प्रत्येक दिन एक लाख तीस हजार लीटर डीजल ले जाने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजराइल के मंत्रिमंडल ने हमास के साथ चार दिन के युद्ध विराम को मंजूरी दे दी है
इस्राइल और हमास के बीच बुधवार को गजा में चार दिन के संघर्षविराम को लेकर समझौता हुआ जिसमें गजा में मानवीय सहायता पहुंचाने और हमास के कब्जे कम से कम पचास बंधक छुड़ाने के बदले इस्राइल में 150 फलस्तीनियों को रिहा किया जाएगा।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रीथा थविसिन ने पुष्टि की है कि गजा में हमास ने बंधकों में से थाईलैंड के 12 नागरिकों को रिहा कर दिया है।