MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम

MP Weather Update: एमपी में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। सुबह शाम की बढ़ती ठंड लोगों को बीमार करने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने 26 नवंबर से प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 18 जिलों में पहला मावठा गिरने के भी आसार हैं। आइए जानते हैं प्रदेश का मौसम अगले दिनों में कैसा रहने वाला है।

अगले 24 घंटों में इन हिस्सों में होगी बारिश

आईएमडी (IMD) भोपाल द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार एमपी के दिन के तापामन में गिरावट देखने को मिलेगी। तो वहीं प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हल्की बूंदाबांदी के साथ मावठा गिरने की संभावना जताई है। यहां पर 25 नवंबर यानि शनिवार से बारिश का दौर दो दिन के लिए जारी रह सकता है। तो वहीं तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

26 नवंबर को यहां बारिश का अनुमान

मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार इंदौर और उज्जैन सहित 18 जिलों में पहला मावठा गिर सकता है। जिसमें झाबुआ, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और धार शामिल है। यहां के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है। तो वहीं इसके चलते अगले पांच दिनों तक ठंड अपना असर दिखा सकती है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.