Kantara Chapter 1 First Look: आ गया कांतारा का पहला खौफनाक लुक

Kantara Chapter 1 First Look: साउथ फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बेसब्री से इंतजार कर रहे कांतारा फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। जहां पर फिल्म का पहला लुक खौफनाक अवतार में सामने आ रहा है। जिसे देखने पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाए।

कांतारा मेकर्स ने शेयर किया पोस्टर

आपको बताते चलें, साउथ की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कांतारा के प्रीक्वल का पहला लुक आज सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर जारी किया है। बता दें, इससे पहले फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है ‘अतीत की पवित्र गूंज में कदम रखें, जहां दिव्यता हर फ्रेम से जुड़ी हुई है।

अदृश्य की एक झलक पाने के लिए जुड़े रहें’। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनेगी फिल्म

आपको बताते चलें, फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है जहां पर होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म आज का पहला लुक जारी करने के बाद मुहूर्त पूजा के साथ शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के लिए एक भव्य और विस्तृत सेट का निर्माण किया गया है, जहां अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर, बाकी कलाकार और क्रू के लोग मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.