Ind vs Aus Match Raipur: इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट्स के बीच टिकट को लेकर हुआ हंगामा
Ind vs Aus Match Raipur: टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। यह मैच 1 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
आज से ऑफलाइन टिकट की बुकिंग की शुरुआत हो गई है लेकिन अब इंडोर स्टेडियम में टिकट को लेकर हंगामा हो गया है । बता दें स्टूडेंट्स के लिए इस मैच की टिकट का दाम 1000 रूपए रखा गया था।
लेकिन सुबह 6 बजे से ही विद्यार्थी टिकट के लिए लाइन में लगे हुए हैं । स्टेडियम में जल्द टिकट नहीं मिलने से स्टूडेंट्स में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी बुकिंग
ऑफलाइन टिकट की बिक्री सुबह 11 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में शुरू हो गई है।
अधिकारियों के मुताबिक छात्रों को टिकट जनरल केटेगरी से लेकर अपर लेवल में 1300 सीटों को छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है।
स्टूडेंट्स को टिकट खरीदने के लिए वैलिड पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। साथ ही स्टूडेंट्स को अपने पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी टिकट काउंटर में देना होगा।
ऐसा करने पर ही स्टूडेंट्स को टिकट मिलेगी.