Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी 30 नवम्बर को रोजगार मेला के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्‍त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र पाने वालों को विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्‍त किया जायेगा।

रोजगार मेला देश में रोजगार के अवसर सृजित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बडी पहल है।

नवनियुक्त युवाओं को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। इसमें 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.